22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीरः आर्मी-डे पर जन्मे कैप्टन पवन कुमार पंपोर मुठभेड़ में शहीद

कैप्टन पवन इससे पहले अपने 2 ऑपरेशन्स को कामयाबी से अंजाम दे चुके थे, इमारत में फंसे सभी लोगों को निकाला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Puneet Parashar

Feb 21, 2016

Captain Pawan Kumar

Captain Pawan Kumar

नई दिल्ली। पंपोर में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में 23 साल के कैप्टन पवन कुमार रविवार को शहीद हो गए। कैप्टन पवन अपने पिछले दो ऑपरेशन्स को कामयाबी से अंजाम दे चुके थे और उन्होंने 3 आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों को मौत के घाट उतार पवन के पिता राजबीर सिंह ने कहा था कि मैंने देश के लिए अपना इकलौता बेटा न्योछावर कर दिया। वह आर्मी के लिए ही बना था। वह आर्मी-डे के दिन ही पैदा हुआ था। उनकी किस्मत में शुरू से आर्मी ही थी।

jat-agitation-protesters-burnt-bank-in-bhiwani-lit-fire-in-two-railway-stations-at-gurgaon-1178046/#sthash.d8XKwJBZ.dpuf" target="_blank">गुड़गांव में दो रेलवे स्टेशन में लगाई आग, भिवानी में फूंका बैंक

पहले बस पर फायरिंग की और फिर इमारत में घुस गए आतंकी-
सेना प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने पहले श्रीनगर की तरफ जा रही सीआरपीएफ की बस पर फायरिंग की। जिसके बाद आतंकी पास की ईडीआई की बिल्डिंग में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी।


जान हथेली पर लेकर सभी को बाहर निकाला-
फायरिंग के दौरान कैप्टन को गोली लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल थे। रविवार को इलाज के दौरान वह शहीद हो गए। बिल्डिंग में करीब 150 लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। कैप्टन पवन के के अलावा एनकाउंटर में दो जवान कॉन्स्टेबल आरके रैना और हेड कॉन्स्टेबल भोले सिंह भी शहीद हुए हैं।

ये भी पढ़ें

image