नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सारी पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी कसर कस ली है। वहीं कर्नाटक में एक गाड़ी से पैसे जब्त होने की एक वीडियो वायरल हो रही है।
कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को एक कार से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए हैं। मामला नेलमंगलला का बताया जा रहा है। पुलिस ने बेंगलुरू से शिवमोगा जा रही एक कार से ग्यारह करोड़ रुपये नगद बरामद किए हैं।
पैसे जब्त करने के तुरंत बाद पुलिस ने गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और पूछताछ जारी है। बता दें कि आगामी 12 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने हैं और 15 मई को चुनाव का रिजल्ट आएगा। ऐसे में पैसों की इतनी बड़ी खेप जब्त होना, एक बड़ी बात है।