31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI ने कहा, राजेंद्र कुमार गवाहों को धमका रहे हैं

सीबीआई के वकील ने जज के सामने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत है कि गवाहों को धमकाया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 24, 2016

rajendra kumar

rajendra kumar

नई दिल्ली। सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रटरी राजेंद्र कुमार की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि वह गिरफ्तार होने के बाद भी गवाहों को धमका रहे हैं। बेल मिलने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। कोर्ट ने कुमार की अर्जी पर अपना आदेश 25 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। गौरतलब है कि राजेन्द्र कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई के वकील ने जज के सामने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत है कि गवाहों को धमकाया जा रहा है। ऐसे में अगर उन्हें जमानत दे दी गई तो मामले की जांच पर असर पड़ सकता है। सीबीआई ने कहा कि अभी पैसों के लेनदेन का पता लगाया जाना बाकी है और जांच बेहद ही महत्वपूर्ण स्टेज पर है। धमकी से जुड़े आरोपों के बारे में सीबीआई ने कहा कि उसे इससे जुड़ी शिकायत भी मिली है।



सीबीआई के आरोपों का जवाब देते हुए राजेन्द्र कुमार के वकील मोहित माथुर ने कहा कि इस मामले में एजेंसियों को जो कुछ पूछना था, पूछ चुकी है तथा जांच एजेंसियों को जो कुछ भी बरामद करना था, वह कर चुकी है। उनके वकील ने कुमार की मेडिकल कंडिशन का हवाला देते हुए उनकी जमानत की अपील की। वकील ने कहा कि कुमार के लिए इस समय अपनी बेटी के साथ होना बहुत जरूरी है क्योंकि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है।


राजेन्द्र कुमार के साथ ही केजरीवाल के ऑफिस में पूर्व डिप्टी सेक्रटरी तरुण शर्मा ने भी अदालत में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है जिस पर 29 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा साथी अशोक कुमार और इंटेलिजंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लि. के मौजूदा एमडी आर. एस. कौशिक की जमानत याचिका पर पहले ही सीबीआई को नोटिस जारी किया जा चुका है।


इनके अलावा सीबीआई ने प्राइवेट फर्म एन्डीवर सिस्टम्स प्रा. लि. के मालिक संदीप कुमार और दिनेश कुमार गुप्ता इंटेलिजंट कम्युनिकेशन सिस्टम्स इंडिया लि. के पूर्व एमडी जी के नंदा पर भी आरोप दर्ज किया है। गत वर्ष दिसबंर में सीबीआई ने यह इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापामारी की थी। उस समय राजेन्द्र कुमार के सचिवालय स्थित ऑफिस में भी छापा मार कर फाइलें जब्त की गई थी। जिसके खिलाफ आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोध जताया था।



ये भी पढ़ें

image