
rajendra kumar
नई दिल्ली। सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व प्रिंसिपल सेक्रटरी राजेंद्र कुमार की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा है कि वह गिरफ्तार होने के बाद भी गवाहों को धमका रहे हैं। बेल मिलने पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। कोर्ट ने कुमार की अर्जी पर अपना आदेश 25 जुलाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। गौरतलब है कि राजेन्द्र कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई के वकील ने जज के सामने कहा कि उनके पास इस बात के पर्याप्त सबूत है कि गवाहों को धमकाया जा रहा है। ऐसे में अगर उन्हें जमानत दे दी गई तो मामले की जांच पर असर पड़ सकता है। सीबीआई ने कहा कि अभी पैसों के लेनदेन का पता लगाया जाना बाकी है और जांच बेहद ही महत्वपूर्ण स्टेज पर है। धमकी से जुड़े आरोपों के बारे में सीबीआई ने कहा कि उसे इससे जुड़ी शिकायत भी मिली है।


Published on:
24 Jul 2016 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
