23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीबीआइ विवाद: घूसकांड की जांच कर रहे एके बस्‍सी पुहंचे सुप्रीम कोर्ट, ट्रांसफर को दी चुनौती

एके बस्‍सी ने अपने ट्रांसफर को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर एसआईटी जांच की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shiwani Singh

Oct 30, 2018

asttana

सीबीआइ विवाद: घूसकांड की जांच कर रहे एके बस्‍सी पुहंचे सुप्रीम कोर्ट, ट्रांसफर को दी चुनौती

नई दिल्‍ली। सीबीआइ विवाद से जुड़ी रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआइ में चल रहे आतंरिक कलह में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया है। सीबीआइ के विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना पर लगे घूस के आरोपों की जांच कर रहे सीबीआइ अफसर एके बस्‍सी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। आदालत का दरवाजा खटखटाते हुए उन्होंने अपने ट्रांसफर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

यह भी पढ़ें-सरदार पटेल: दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का कल पीएम मोदी करेंगे अनावरण

ट्रांसफर के खिलाफ एसआईटी जांच की मांग

एके बस्‍सी ने अपने ट्रांसफर को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर एसआईटी जांच की मांग की है। वहीं, बस्सी के वकील ने मंगलवार अर्जी दाखिल करते हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की बेंच से शुक्रवार को सुनवाई की मांग की, जिसपर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हम दखेंग। बता दें कि बस्सी ने दावा किया है कि सीबीआइ विवाद मामले में स्थाना के खिलाफ संदिग्ध सामग्री, फोन रिकॉर्ड, व्हाट्सएप संदेश इकट्ठा किया गया है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने व्यापमं-पनामा पेपर्स में नाम उछाला, शिवराज बोले- हम मानहानि पर जाएंगे कोर्ट

सीवीसी को 2 हफ्ते में जांच पूरी करने के निर्देश

वहीं, इससे पहले सीबीआइ निदेशक आलोक वर्मा ने छुट्टी पर भेजने जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। आलोक वर्मा की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 अक्टूबर को सुनवाई करते हुए कहा था कि सीबीआइ के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्‍थाना के खिलाफ सीवीसी 2 हफ्ते में जांच पूरी करे। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर को होनी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग