22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमान सौदे में भ्रष्टाचार पर CBI की बड़ी कार्रवाई, आर्म्स डीलर संजय भंडारी सहित कुछ IAF अधिकारियों पर केस

CBI big action against arms dealer Sanjay bhandari and other IAF officials 2009 में ट्रेनर विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का मामला, UPA सरकार में हुआ था सौदा

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली।केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) ने वर्ष 2009 में ट्रेनर विमानों की खरीदी के मामले में भारतीय वायुसेना के अज्ञात अधिकारियों, रक्षा मंत्रालय ( Home Ministry ) और रॉबर्ट वाड्रा ( Robert Vadra ) के करीबी हथियार कारोबारी संजय भंडारी ( Sanjay Bhandari ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दरअसल शुक्रवार से ही आर्म्स डीलर संजय भंडारी के ठिकानों पर सीबीआई की ओर से छापेमारी ( CBI raid ) की जा रही है। इस मामले में स्विट्जरलैंड स्थित पिलाटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


दरअसल 2009 में 75 बेसिक ट्रेनर विमानों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ( CBI Raid ) ने शिकंजा कसना शुरू किया है। इस केस के चलते केंद्रीय जांच ब्यूरो ( CBI ) ने हथियार कारोबारी संजय भंडारी के ठिकानों पर छापेमारी की है। संजय भंडारी के ठिकानों से CBI को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले 339 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर CBI ने भारतीय वायु सेना ( iaf ) और रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों पर केस दर्ज किया है।

भंडारी के घर पहले भी पड़ चुका छापा
हथियार कारोबारी संजय भंडारी के घर पहले भी छापा पड़ चुका है। वर्ष 2016 में हथियार खरीद के एक मामले में भंडारी के यहां आयकर विभाग का छापा ( IT Raid ) पड़ा था। जहां भारतीय सेना से संबंधित कई गोपनीय दस्तावेज मिले थे। इससे पहले कि सरकार संजय भंडारी पर शिकंजा कस पाती वो नेपाल के रास्ते हिंदुस्तान से भाग चुका था।

लंदन में होने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हथियार कारोबारी संजय भंडारी ( arms dealer sanjay bhandari runs london ) इन दिनों लंदन में हो सकता है। अब सरकार भंडारी को भी हिंदुस्तान वापस लाने के लिए जरूरी कार्रवाई करने जा रही है।