21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे टेंडर घोटाला: राबड़ी देवी के घर CBI का छापा, तेजस्वी यादव से पूछताछ

रेलवे टेंडर घोटाले में राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई ने दबिश दी है।

2 min read
Google source verification
rabri devi, Cbi, railway hotel tender scam

नई दिल्ली: रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई ने राबड़ी देवी के घर छापा मारा है । सीबीआई 4 घंटों से राबड़ी देवी के घर छापेमार कार्रवाई कर रही है। सीबीआई के 10 से 12 अधिकारी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही उनके घर की तलाशी ले रहे हैं। गौरतलब है कि सीबीआई ने अपनी जांच में पाया था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने पद का दुरुपयोग करते हुए सुजाता होटल को गैरकानूनी तरीके से टेंडर जारी किया था। इससे पहले पिछले साल 2017 में सीबीआई ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के पटना और दिल्ली सहित 12 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी थी। लालू यादव के दिल्ली, पटना, रांची समेत कई ठिकानों पर की गई थी

लालू यादव पर रेलवे टेंडर जारी करने में धांधली का आरोप

दरअसल रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव पर दो होटलों से जुड़े ठेके देने में धांधली करने का आरोप है। साल 2004 में सीबीआई ने जांच में पाया कि सुजाता होटल को गैरकानूनी तरीके से टेंडर दिया गया। इस मामले में लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव , लालू के सहयोगी प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता, विजय कोचर, विनय कोचर, पटना में सुजाता होटल्स के दोनों डॉयरेक्टर, डिलाईट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (लारा प्रोजेक्टस) आईआरसीटीसी के पूर्व एमडी सहित कई लोगों के ऊपर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव को समन जारी किया था। इसी कड़ी में पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के इन-इन मामलों में फंसा है लालू एंड फैमिली

विधानसभा में आरजेडी विधायकों का जोरदार हंगामा

वहीं पिछले महीने बिहार विधानसभा में भी लालू यादव की सजा को लेकर जमकर बवाल किया गया था। आरजेडी विधायकों ने कई दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू करने लगे थे। 16 मार्च को विधायकों ने रेलवे टेंडर घोटाले में लालू यादव को बेवजह फंसाए जाने को लेकर अध्यक्ष के आसन के आगे वेल में आकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे थे।