
रमेश पोखरियाल निशंक
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा तिथियों का ऐलान दो फरवरी को होगा। इसकी जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को दी।
उन्होंने गुरुवार को सीबीएसई सहोदय स्कूलों के अध्यक्षों और सचिवों के साथ लाइव बातचीत के बाद ये फैसला लिया। पोखरियाल के अनुसार सीबीएसई छात्रों के 45 वर्ष के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जाएगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10 और कक्षा 12 की डेटशीट जारी होगी।
गौरतलब है कि कि कक्षा 10 और 12 वीं के छात्र की बोर्ड परीक्षाओं के लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई थी। इसके लेकर छात्रा असमंजस की स्थिति में हैं। अभिभावकों की मांग थी कि परीक्षाएं मई तक होनी चाहिए। मगर अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया था। इसे लेकर गुरुवार को एक बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री तारीखों की घोषणा का ऐलान करने का फैसला लिया है।
Published on:
28 Jan 2021 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
