
CBSE result 12th 2018
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। सीबीएसई की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को यानि कि 26 मई को घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा देने वाले छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। हालांकि इससे पहले ये कहा जा रहा था कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट अगले हफ्ते घोषित किया जाएगा, लेकिन सभी अटकलों को खारिज करते हुए सीबीएसई की तरफ से ये जानकारी दी गई है कि 12वीं का रिजल्ट कल घोषित कर दिया जाएगा।
यहां देख सकेंगे छात्र रिजल्ट
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे। cbse.examresults.net, cbseresults.nic.in और results.gov.in. पर छात्र रिजल्ट देख सकेंगे। 12वीं की परीक्षाएं इस बार 5 मार्च से 13 अप्रैल तक चलीं थीं।
पिछले साल भी मई के आखिरी हफ्ते में आया था 12वीं का रिजल्ट
12वीं के बाद 10वीं के छात्रों को नतीजों का इंतजार रहेगा। बताया जा रहा है कि 10वीं का भी रिजल्ट इसी महीने के आखिर में आ सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 31 मई को घोषित किया जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल भी 12वीं का रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते में ही घोषित किया गया था। इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 28 लाख छात्र बैठे थे। 12वीं की परीक्षा में ही 16,38,420 छात्र बैठे थे।
कैसे चेक करें रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट @ cbse.nic.inपर लॉगिन करें।
होमपेज पर 12th Results 2018 लिंक पर क्लिक करें
अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट शो हो जाएगा
इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें
Published on:
26 May 2018 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
