
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) पेपर लीक मामले में सीबीएसइ प्रमुख अनीता करवाल ने पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब दिया है। अनीता करवाल ने कहा कि हम परीक्षा दे रहे लाखों बच्चों के भले के लिए काम कर रहे हैं। सीबीएसइ ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए दोबारा परीक्षा कराने का यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही दोबारा होने वाले परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि सीबीएसइ प्रमुख अनीता करवाल पेपर लीक मामले को लेकर पहली बार मीडिया से मुखातिब हुई थीं, जिसपर पत्रकारों ने पूछा कि अब लाखों बच्चों के भविष्य का क्या होगा?
पुलिस ने जारी किया बयान, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं
आपको बता दें कि CBSE पेपर लीक मामले पर पुलिस ने बयान जारी किया है। अब तक की पुलिस जांच में पाया गया है कि परीक्षा से 24 घंटे पहले 34 छात्रों के पास लीक पेपर पहुंचा था। 10वीं के 24 छात्रों के पास गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के 10 छात्रों के पास लीक पेपर वॉट्सऐप के जरिए पहुंचे थे। इन सभी 34 छात्रों से क्राइम ब्रांच पूछताछ करेगी। हालांकि अभी तक 25 लोगों से पूछताछ की गई है। इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कई स्कूलों के छात्रों से पूछताछ की गई है। पुलिस ने कहा कि पेपर लीक की शुरुआत कहां से हुई इसकी जांच अभी चल रही है। पैसे के लेन-देन की बात भी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस के मुताबिक CBSE को मेल पर पेपर लीक की जानकारी मिली थी। पुलिस ने कहा कि CBSE की ओर से जांच में पूरी मदद मिल रही है।
जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा होने के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों छात्रों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे भी लगाए। छात्रों ने कहा कि दोबारा परीक्षा होने से कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि कुछ छात्रों ने मांग की है कि सभी विषयों की परीक्षा दोबारा होनी चाहिए।
Published on:
29 Mar 2018 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
