28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं का अकाउंट्स का पेपर नहीं हुआ लीक, CBSE ने बताया अफवाह

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

2 min read
Google source verification
CBSE Paper Leak

नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबरों को खारिज कर दिया है। बाेर्ड ने अधिकारिक बयान में इन खबरों को अफवाह बताया है। सीबीएसई ने अपने बयान में कहा है कि जो भी शख्स इस तरह की अफवाह फैला रहा है, उसके खिलाफ केस दर्ज की जाएगी। बोर्ड ने अकाउंट्स का पेपर लीक होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर सील थी। हालांकि, बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के दौरान कुछ स्थानीय अज्ञात लोग बोर्ड की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए पेपर लीक होने का मैसेज वाट्सऐप पर कर रहे थे। उन अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

आपको बता दें कि आज सुबह से ही मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर अकाउंट्स का पेपर लीक होने की खबरें आ रही थी। इसी बीच सुबह दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि, 'हमें सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सीबीएसई की लापरवाही का नुकसान मेहनतकश छात्रों को नहीं उठाना पड़े।'

वाट्सऐप ग्रुप में पेपर लीक होने की बात कही गई थी

मीडिया रिपोर्टस में कहा गया था कि सबसे पहले 12वीं के अकाउंट्स के सेट-II का क्वेश्चन पेपर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में वाट्सऐप पर गुरूवार को सामने आया था। इसके बाद धीरे-धीरे यह क्वेश्चन पेपर वाट्सऐप के बांकी ग्रुप में वायरल होने लगा।

देशभर में 13 अप्रैल तक चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थी। बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी। इनमें 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। 10वीं की परीक्षा देशभर में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। वहीं 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।

Story Loader