22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता में सीडीएस बिपिन रावत बोले – भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार

कोरोना संकट काल में चीन ने सीमा को बदलने का प्रयास किया। जमीन, हवा और महासरागर में हमारी सेना ड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम।

less than 1 minute read
Google source verification
bipin rawat

चीन ने सीमा को बदलने का प्रयास किया।

नई दिल्ली। भारत और चीन में लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर जारी विवाद के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने चीन को निशाने पर लेते हुए भारतीय सेना की तैयारियों को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के तैयार है।

चाहे ये चुनौती जमीन पर मिले या हवा में या फिर महासागर में। अगर तीनों मोर्चे पर एक साथ चुनौतियां मिली तो भी हमारी सेना उससे पार पाने और दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। सीडीएस बिपिन रावत ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारे सीमा की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

चीन ने किया एलएसी बदलने का प्रयास

बता दें कि पांच मई, 2020 के बाद से से भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है। इसकी शुरुआत उस समय हुई जब चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को बदलने की कोशिश की। उसके बाद से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की बातचीत दोनों देशों के बीच हो चुकी है। लेकिन चीन के अड़ियल रवैये की वजह से तनाव कम करने में मदद नहीं मिली है। इस बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अपनी स्थिति को पहले से ज्यादा मजबूत कर ली है।