
चीन ने सीमा को बदलने का प्रयास किया।
नई दिल्ली। भारत और चीन में लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर जारी विवाद के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने चीन को निशाने पर लेते हुए भारतीय सेना की तैयारियों को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के तैयार है।
चाहे ये चुनौती जमीन पर मिले या हवा में या फिर महासागर में। अगर तीनों मोर्चे पर एक साथ चुनौतियां मिली तो भी हमारी सेना उससे पार पाने और दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। सीडीएस बिपिन रावत ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारे सीमा की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
चीन ने किया एलएसी बदलने का प्रयास
बता दें कि पांच मई, 2020 के बाद से से भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है। इसकी शुरुआत उस समय हुई जब चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को बदलने की कोशिश की। उसके बाद से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर कई दौर की बातचीत दोनों देशों के बीच हो चुकी है। लेकिन चीन के अड़ियल रवैये की वजह से तनाव कम करने में मदद नहीं मिली है। इस बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अपनी स्थिति को पहले से ज्यादा मजबूत कर ली है।
Updated on:
14 Dec 2020 02:08 pm
Published on:
14 Dec 2020 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
