21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CDS Bipin Rawat : एलएसी पर तनाव बरकरार, भारत को बदलाव मंजूर नहीं

सीमा पर शांति को लेकर चीन की मंशा साफ नहीं। सीमा पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
bipin rawat

सीमा पर शांति को लेकर चीन की मंशा साफ नहीं।

नई दिल्ली। सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर बातचीत जारी है। इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( सीडीएस ) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। एलएसी पर किसी भी तरह का बदलाव को भारत को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन बातचीत की आड़ में सैन्य परिवर्तन पर भी काम कर रहा है। यह स्थिति अच्छी नहीं है और स्थिति खराब होने के संकेत दे रहे हैं।

डिफेंस इंडस्ट्री का तेजी से हो रहा है विस्तार

सीडीएस रावत ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग का तेजी से विस्तार हो रहा है। आने वाले वर्षों में हम देखेंगे कि सीमा की सुरक्षा के लिहाज से सेना की सभी रक्षा तैयारियों में इंडियन डिफेंस इंडस्ट्री अपना योगदान दे रही है। इतना ही नहीं अत्याधुनिक हथियार और सभी तरह के उपकरणों की उपलब्धता के मामले में भी हम आत्मनिर्भर होंगे।