26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाक ने फिर दोहराई ओछी हरकत, सीमा चौकी पर गोलीबारी में एक बच्चे की मौत और कई अधिकारी घायल

जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाक रेंजरों ने सीमा चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे।

2 min read
Google source verification
pak

पाक ने फिर दोहराई ओछी हरकत, सीमा चौकी पर गोलीबारी में एक बच्चे की मौत और कई अधिकारी घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कई दिनों से पाक लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाक ने एक बार फिर से अपनी ओछी हरकत को दोहराया है। जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाक रेंजरों ने सीमा चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे हैं। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। खबर है कि पाकिस्तान ने अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर फायरिंग की और पूरी रात मोर्टार दागने की नापाक हरकत की।

भारतीय सेना ने सीमा पर दिया मुंहतोड़ जवाब तो अब पाक ने हाईवे पर IED धमाके लिए रची बड़ी साजिश

पाक रेंजरों ने चौकी के अलावा पास के गांवों में भी गोलीबारी की जिसमें एक आठ महीने के बच्चे के मौत की खबर है, वहीं एक पुलिस अधिकारी समेत छह लोगों के घायल होने की भी खबर है।

बता दें कि पाकिस्तान पिछले कई दिनों से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार फायरिंग कर रहा है। भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है। वहां के हालातों को देखते हुए अरनिया के आस-पास के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और गांव वालों को घर के अंदर ही रहने की हिदायद दी गई है। बीएसएफ ने जानकारी दी है कि पाक ने रात के करीब 10 बजे पहले फायरिंग की फिर मोर्टार भी दागने शुरू कर दिए।

गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान ने खुद रहम की भीख मांगते हुए बीएसएफ से फायरिंग बंद करने की मांग की फिर खुद ही अपना दोगला चेहरा दिखाते हुए सोमवार को हमला बोल दिया।

आखिरकार झुका पाकिस्तान,गिलगिट-बाल्टिस्तान के लोगों को देगा अधिक अधिकार

बता दें कि आठ महीने का बच्चा नितिन कुमार अपने परिवार के साथ घर के बाहर सो रहा था। तभी पाक ने गोलीबारी कर दी जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं पाक ने सीमा की एक चौकी को भी अपना निशाना बनाया जिसमें कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए। गौरतलब है कि दो पहले भी पाक की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान और चार आम नागरिकों की मौत हो गई थी।