
Farmers protest live updates
नई दिल्ली: केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों से सरकार फिर से बातचीतशुरू करने का फैसला किया है और अगले दौर की वार्ता के लिए किसानों को 30 दिसंबर, दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में बुलाया है। इससे पहले किसानों ने शनिवार को सरकार को चिट्ठी लिखकर मंगलवार 11 बजे मीटिंग करने का वक्त दिया था। उन्होंने 4 शर्तें भी रखीं। किसानों का कहना है कि ये मांगे पूरी होने के बाद ही वे धरना से हटेंगे।
सरकार से बातचीत के लिए किसानों की पहली शर्त ये है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संभावनाओं पर बातचीत हो। दूसरी शर्त मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) की कानूनी गारंटी बातचीत के एजेंडे में रहे।
किसानों की सरकार से तीसरी शर्त कमीशन फॉर द एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ऑर्डिनेंस के तहत सजा के प्रोविजन किसानों पर लागू नहीं हों। ऑर्डिनेंस में संशोधन कर नोटिफाई किया जाए। चौथी शर्त इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल में बदलाव का मुद्दा भी बातचीत के एजेंडे में शामिल होना चाहिए।
Published on:
28 Dec 2020 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
