नई दिल्लीPublished: May 22, 2021 10:54:05 pm
Anil Kumar
भारत सरकार ने तमाम सोशल मीडिया पोस्ट में कोरोना के B 1.617 वेरिएंट के लिए तथाकथित 'इंडियन वेरिएंट' शब्द के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई है और कोरोना के इस नए वैरिएंट को 'इंडियन वेरिएंट' कहने के बजाए इसके वैज्ञानिक नाम यूज करने को कहा है।
नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस बीच कई देशों में अलग-अलग वेरिएंट ( Corona New Variant ) पाए जाने के बाद से स्थिति और भी भयावाह होती दिख रही है। इसी में से एक वेरिएंट भारत में भी मिला है, जो कई देशों में भी पाया गया, जिसे सोशल मीडिया पर 'इंडियन वेरिएंट' के तौर पर बताया जा रहा है।