8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्र सरकार का दावा, भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ी से 92 दिनों में किया 12 करोड़ वैक्सीनेशन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus chhattisgarh

तीसरी लहार की आशंका के बीच छत्तीसगढ़ में एक करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 24 लाख को दोनों डोज

नई दिल्ली। जहां एक ओर भारत में कोरोना के बढ़ते केसों का रिकॉर्ड बन रहा है। वहीं देश में 3 महीने में 12 करोड़ वैक्सीनेशन करने का रिकॉर्ड कायम कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दिए गए दावे के अनुसार देश में दुनिया के मुकाबले सबसे तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार भारत ने दुनिया में सबसे तेज़ी से 92 दिनों में 12 करोड़ वैक्सीनेशन किया। गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने अकेले कोरोना वायरस वैक्सीन की एक-एक करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा और तेजी के साथ वैक्सीनेशन
आईसीएमआर के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो भारत में 17 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,65,38,416 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17 अप्रैल को 15,66,394 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हो चुका है।

देश में कोरोना के कितने आंकड़ें
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई। 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है।