14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए सेंट्रल रेलवे लगाएगा अपने स्टेशनों पर ATMA Screen

नागपुर स्टेशन पर एटीएमए मशीन 5 जून से काम कर रहा है। मशीन के जरिए टिकट, शरीर का तापमान, फेस मास्क और डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं, की जांच होगी। आरपीएफ के जवान रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
atmaaa.jpg

एटीएमए एक डिजिटल स्क्रीन है जो सोशल कंटैक्ट से बचाता है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट ( Coronavirus Crisis ) और लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच सोशल कंटैक्ट से बचने और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल सुनिश्चित करने के लिए मध्य रेलवे ( CR ) अपने सभी स्टेशनों पर स्वचालित टिकट जांच और प्रबंधन एक्सेस ( ATMA ) मशीन स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। नागपुर रेलवे स्टेशन ( Nagpur Railway Station ) पर अपनी तरह का यह पहला मशीन लगाया जा चुका है। नागपुर स्टेशन पर यह मशीन 5 जून से काम भी कर रहा है।

वर्तमान में इस मशीन को लगाने का काम मुंबई के सभी स्टेशनों पर जारी है। सबसे पहले ATMA को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस ( CSMT ), लोकमान्य तिलक टर्मिनस ( LTT ) और कल्याण रेलवे स्टेशनों पर लगाने की योजना है।

Corona Impact : पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे बच्चे, सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग

एटीएमए एक डिजिटल स्क्रीन हैं। इसे रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर रखा जाएगा। स्क्रीन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इस मशीन के जरिए इस बात की जांच की जाएगी कि यात्रियों के पास टिकट है या नहीं, तापमान, मास्क पहन रखा है या नहीं सोशल डिस्टेंसिंग ( Socoal Distancing ) का पालन हो रहा है या नहीं।

इन सभी प्रक्रियाओं पर निगरानी रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ ( RPF ) के जवान रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद यात्रियों को अपने हाथों को साफ करना होगा और उसके बाद ही उन्हें ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

Lockdown पर अमल में हुई लापरवाही ने बढ़ाई Corona की रफ्तार : ICMR

सेंट्रल रेलव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि एटीएमए डिजिटल स्क्रीन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा। मुंबई सहित सभी सीआर डिवीजनों के स्टेशनों पर ये स्क्रीन लगाए जाएंगे।

फिलहाल नागपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के शरीर के तापमान को जांचने के लिए डिजिटल स्क्रीन लगाई गई हैं।

वर्तमान में रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों के तापमान पर निगरानी रखने के लिए रेलवे कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की है। यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग सामान की जांच और सामान के सैनिटेशन के साथ रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर की जाती है।

शहर के रेलवे स्टेशनों पर डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट पॉइंट भी बनाए गए हैं।