7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chamoli tragedy : अब तक 53 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, परिजनों का हौसला टूटा

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। 24 घंटे में 15 शव टनल से बरादम।

less than 1 minute read
Google source verification
tapovan tunnel

अब टनल में फंसे लोगों के परिजनों का सब्र टूटने लगा है।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने से हुई तबाही के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जोशीमठ स्थित तपोवन टनल व आसपस से अभी तक कुल 53 शव बरामद किए गए हैं। तपोवन सुरंग पर बचाव अभियान पिछले नौ दिनों से जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान टनल से 15 शव बरामद किए गए हैं।

अलकनंदा में जलस्तर सामान्य

वहीं श्रीनगर-पौड़ी गढ़वाल में अलकनंदा नदी का जल सामान्य स्तर पर बह रही है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। आशंका जताई जा रही थी कि सुरंग के अंदर करीब 35 लोग फंसे थे। इसके अलावा पूरे इलाके से अब तक 154 लोग लापता हैं।

टनल से लाश मिलना जारी

अभी तक 140 मीटर तक मलबा साफ किया जा चुका है। सुरंग के अंदर ड्रिल के करके भी फंसे हुए लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। सुरंग से लाशों का मिलना शुरू हो गया है और बाहर इंतजार में खड़े परिजनों का हौसला टूट रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग