
टनल से मलबा निकालने में शाम तक सफलता मिलने की उम्मीद है।
नई दिल्ली। एक दिन पहले उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर के फटने से मची तबाही को लेकर राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। तबाही में फंसे लोगों को बाहर निकालने और लापता लोगों को ढूंढने का काम भी बडे पैमाने पर कल से ही चल रहा है। इस बीच उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा है कि अब तक हमने 18 शव बरामद किए हैं। हमारे पास लापता लोगों की संख्या 202 है।
उन्होंने बताया कि राहत कार्य के तहत टनल में 80 मीटर तक मलबा हटा दिया गया है। आगे हमारी मशीनें लगी हुई हैं और हमें शाम तक कुछ सफलता मिलने की उम्मीद है।
वहीं उत्तराखंड के एडीजी मनोज रावत ने कहा कि ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान को हम कम करने का प्रयास कर रहे हैं। बहुत सारे लोग इसमें लापता हुए हैं। तपोवन हाइड्रो डैम में काम कर रहे लोग लापता हुए हैं। डैम को भारी नुकसान हुआ है।
Updated on:
08 Feb 2021 01:36 pm
Published on:
08 Feb 2021 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
