19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chauri Chaura Kand : 100 वर्ष पहले जो हुआ उसका संदेश बहुत बड़ा था – पीएम मोदी

यूपी में चौरी चौरा शताब्दी समारोह शुरू। चौरी चौरा का संदेश बहुत बड़ा था।

less than 1 minute read
Google source verification
pm modi

पीएम ने इस घटना के शहीदों को नमन किया।

नई दिल्ली। यूपी के गोरखपुर के चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इसी के साथ चौरी चौरा शताब्दी वर्ष शुरू हो गया है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इस कांड के शहीदों को नमन किया।

आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी

उन्होंने कहा कि चौरी चौरा कांड ने देश की आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी। 100 वर्ष पहले घटित इस कांड का संदेश बहुत बड़ा था। यह कांड सामूहिकता की शक्ति का प्रदर्शन था। सामूहिकता की यही शक्ति आज भारत को आत्मनिर्भर बना रहा हैं। उन्होंने इस मौके पर महामना मदन मोहन मालवीय और महात्मा गांधी को भी याद किया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूर थीं।

क्या है चौरी चौरा कांड

चार फरवरी 1922 को गोरखपुर के चौरी चौरा में स्थानीय लोग महात्मा गांधी के शुरू किए गए असहयोग आंदोलन के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे। तभी स्थानीय पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। पुलिस की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत और कई घायल हो गए। नाराज लोगों ने थाने में बाहर से कुंडी लगाकर आग लगा दी। इस घटना में 22 पुलिसकर्मी मारे गए थे। इसके आरोप में 172 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई थी। जिन लोगों को फांसी दी गईए उनकी याद में चौरी चौरा दिवस मनाया जाता है। इस बार यूपी सरकार ने पूरे साल शताब्दी वर्ष मनाने का निर्णय लिया है।