
डीएमके प्रमुख करुणानिधि तबीयत जानने अस्पताल के बाहर लगा समर्थकों का हुजूम, रोते हुए मांग रहे दुआ
चेन्नई। डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने के बाद अब उनकी हालत में सुधार तो बताया जा रहा है लेकिन लगातार अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगता जा रहा है। यही नहीं डीएमके सुप्रीमो से मिलने अब मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं। अस्पताल की तरफ से रात में जारी हेल्थ बुलेटिन में करुणानिधि की हालत में सुधार के संकेत की बात कही गई है।
सीएम ने बताया करुणानिधि की हालत में सुधार
करुणानिधि से मिलने के बाद मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा, 'मैं अभी कावेरी अस्पताल में उनसे मिला। वह ठीक हैं और उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने करुणानिधि की तबीयत के बार में जानकारी देते हुए बताया था उनकी स्थिति स्थिर पहले से काफी बेहतर है।
रोते हुए समर्थक मांग रहे दुआ
प्रदेशभर के डीएमके कार्यकर्ता चेन्नई में जुटने लगे हैं। यही नहीं अस्पताल के बाहर से समर्थकों के रोने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। बड़ी संख्या में कावेरी अस्पताल के बाहर पहुंचे डीएमके समर्थक खास तौर पर महिलाएं हाथों में डीएमके प्रमुख की तस्वीरें लेकर रोती दिखाई पड़ रही हैं। हर किसी की जुबान पर उनकी बेहतर सेहत की कामना है तो हाथों से उनके अस्पताल से जल्दी छुट्टी दिए जाने की दुआएं भी मांगी जा रही हैं।
उधर..करुणानिधि के बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन कावेरी अस्पताल पहुंच चुके हैं। एमके स्टालिन ने देर रात बयान जारी कर करुणानिधि की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने पार्टी समर्थकों से अपील की कि वे धैर्य और शांति बनाए रखें ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था पैदा न हो। उन्होंने समर्थकों को बताया कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार है।
Published on:
30 Jul 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
