25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ : कांकेर मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, 1 महिला शामिल

कांकेर मुठभेड़ में एक महिला समेत 3 नक्सली ढेर। एसएसबी का एक जवान भी घायल।

less than 1 minute read
Google source verification
kanker

कांकेर मुठभेड़ में एक महिला समेत 3 नक्सली ढेर।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में सशस्त्र सीमा बल का एक जवान भी घायल हुआ है। फिलहाल कांकेर जिले के रावघाट थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों की ओर से सर्च अभियान जारी है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच कांकेर के रावघाट थाना क्षेत्र कोसरोंडा कैंप के पास मुठभेड़ हुई है। यह क्षेत्र नक्सलियों के लिहाज से अति संवेदनशील माना जाता है।

मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों में एक महिला भी शामिल

इस घटना के बारे में छत्तीसगढ़ बस्तर जोन के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने एक बयान जारी कर बताया है कि कांकेर जिले के रावघाट थाना क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक मुठभेड़ में एक महिला सहित तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सशस्त्र सीमा बल का जवान घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर है।