19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह की बिगड़ी तबीयत, गुरुग्राम के हॉस्पिटल में भर्ती

Raman Singh Admitted In Hospital: सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती हुए रमन सिंह पिछले दो दिनों से दिल्ली में थे रमन सिंह

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 24, 2019

raman singh

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व CM और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद रमन सिंह को गुरुग्राम के हॉस्पिटल में भर्ती ( Raman Singh Admitted In Hospital ) कराया गया है। फिलहाल, डॉ. राजेश पुरी की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।

देर रात बिगड़ी रमन सिंह की तबीयत

जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम रमन सिंह पिछले दो दिनों से दिल्ली में थे। मंगलवार देर रात उनकी तबीयत अचानक बिड़ग गई। सिंह को सीने में दर्द और बेचैनी होने लगी। आनन-फानन में उनके परिजन उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल लेकर पहुंचे ( Raman Singh Admitted In Hospital Medanta Hospital ), जहां डॉक्टर्स ने रमन सिंह को भर्ती कराने की सलाह दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रमन सिंह को गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. राजेश पुरी की देख-रेख में भर्ती किया गया है।

रमन सिंह के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलते ही प्रदेश पार्टी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने फोन करके उनका हालचाल जाना। नेता प्रतिपक्ष धरमपाल कौशिक ने भी फोन पर बात कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली।

फिलहाल, डॉक्टर्स की देखरेख में उन्हें अलग कमरे में रखा गया है। डॉक्टर्स ने अभी ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया है।

लेकिन, कयास लगाया जा रहा है कि दोपहर बाद डॉक्टर्स उनकी सेहत को लेकर कुछ अपडेट दे सकते हैं।