पुणे। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस की पत्नी विवादों में फंस गई हैं। एक तांत्रिक ने जादू से लाई चेन को सीएम की पत्नी अमृता फड़णवीस को दिया और उन्होंने उसे ले लिया। यह घटना रविवार को पुणे में सूर्यदत्ता ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स की ओर से दिए जाने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में हुई। इस हार को लेने के बाद अंधविश्वास विरोधी कार्यकताओं ने अमृता की आलोचना की। मराठी चैनलों द्वारा लगातार प्रसारित किऐ जा रहे फुटेज में तांत्रिक गुरुवानंद स्वामी को अमृता को गले का एक हार देते हुए दिखाया जा रहा है जो कथित तौर पर हवा से प्रकट होता लगता है।