नई दिल्लीPublished: Apr 26, 2021 03:51:47 pm
Shaitan Prajapat
चीन ने भारत के लिए सभी मालवाहक उड़ानों को अगले 15 दिनों के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है।
इस फैसले से अति आवश्यक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति चीन से करने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है।
नई दिल्ली। चीन हमेशा भारत के खिलाफ राजनीतिक कूटनीति अपना आता रहता है। चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इस मुश्किल वक्त में कई देश एक- दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। लेकिन भारत के लिए ड्रैगन का रवैया बदलने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के सरकारी सिचुआन एयरलाइंस ने भारत के लिए सभी मालवाहक उड़ानों को अगले 15 दिनों के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है। चीन के इस कदम से भारत को कोरोना के खिलाफ जंग में काफी फर्क पड़ेगा। चीन के इस फैसले से निजी कारोबारियों द्वारा अति आवश्यक ऑक्सीजन कांसंट्रेटर और अन्य चिकित्सा आपूर्ति चीन से करने में बड़ी बाधा उत्पन्न हो गई है। सिचुआन एयरलाइंस कंपनी ने ऐसे समय में फैसला लिया है जब भारत को अपने पड़ोसी और सहयोगी देशों से मदद की सख्त जरूरत है।