12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चर्च में Social Distancing बनाने के लिए लोगों ने कार में बैठकर की प्रार्थना, दिखा खूबसूरत नजारा

Highlights-सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं-इस बीच बेंगलुरु के बेथेल एजी चर्च इंटरनेशनल वरशिप सेंटर (Bethel AG Church International Worship Centre) से एक अच्छी खबर है-जिसमें लोगों ने बड़ी खूबसूरती से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया है  

2 min read
Google source verification
चर्च में Social Distancing बनाने के लिए लोगों ने कार में बैठकर की प्रार्थना, दिखा खूबसूरत नजारा

चर्च में Social Distancing बनाने के लिए लोगों ने कार में बैठकर की प्रार्थना, दिखा खूबसूरत नजारा


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) के कारण चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown in India ) के चलते मंदिर- मस्जिद में पूजा व इबादत पर रोक लगी हुई थी। लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद थोड़ी छूट दी गई। जिसके चलते धीर-धीरे धार्मिक स्थल भी खुलने शुरू हो गए हैं, लेकिन इसके चलते लोग सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। इस बीच बेंगलुरु के बेथेल एजी चर्च इंटरनेशनल वरशिप सेंटर (Bethel AG Church International Worship Centre) से एक अच्छी खबर है। जिसमें लोगों ने बड़ी खूबसूरती से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन किया है। लोगों ने चर्च में हर हफ्ते होने वाली सामुहिक प्रार्थना का आयोजन पार्किंग में किया। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) बनाया जा सके।

गाड़ी में बैठक कर की प्रार्थना

सोशल डिस्टेंसिंग का नियम फॉलो करने के लिए बजाए चर्च में जाने के, लोगों ने अपनी कारों में बैठकर ही प्रार्थना की। जिनके पास बाइक थी, वो उसी पर बैठे रहे। पार्किंग लॉट में कारें और बाइक एक कतार में लगाए गए थे। सामान्य तौर पर चर्च में ही हर हफ्ते होने वाली सामुहिक प्रार्थना का आयोजन होता है। इसके साथ ही ईसाई धर्म में इसका बड़ा महत्व माना जाता है, लेकिन महामारी के चलते बड़ी खूबसूरती से लोगों ने अपनी और अपने आसपास के लोगों की हिफाजत की।

चर्च में की गई ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक चर्च से जुड़े रेव जॉनसन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन प्रार्थन और फिर चर्च में सप्ताहिक प्रार्थना के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की गई है। अब जबकि चर्च को दोबारा खोला गया है तब सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का सख्ती से पालन सबसे जरूरी बात थी।

6 फुट की दूरी बनाए गए वॉलंटियर्स

जानकारी हो कि कर्नाटक सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थल खोलने छूट दे दी थी, लेकिन इसके बावजदू राज्य के चर्च तकरीबन एक हफ्ते ज्यादा तक बंद रखे गए। अब जब खुल गया है तो लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) रखने पर विषेष ध्यान दिया है। जानकारी के मुताबिक संडे मास के दौरान लोगों के बीच कम से कम 6 फुट की दूरी बनाए रखने के लिए वॉलंटियर्स लगाए गए थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग