21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीजेआई रंजन गोगोई ने राम मंदिर पर तय की डेडलाइन, सभी पक्ष 18 अक्‍टूबर तक खत्‍म करें बहस

मुस्लिम पक्ष महीने के अंत तक पूरी कर लेंगे बहस सीजेआई ने 18 अक्‍टूबर तक बहस पूरी होने की जताई उम्‍मीद अयोध्‍या विवाद पर जल्‍द फैसला आने की उम्‍मीद बढ़ी

less than 1 minute read
Google source verification
supreme_court_1.jpeg

नई दिल्‍ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्‍या भूमि विवाद पर 26वें दिन की सुनवाई शुरू होते ही सीजेआई रंजन गोगोई ने बहस के लिए अंतिम डेडलाइन तय कर दी। उन्‍होंने सभी पक्षों से साफ कर दिया है कि 18 अक्‍टूबर तक अपनी बहस पूरी कर लें। सीजेआई ने कहा कि अब इस मामले शनिवार को भी सुनवाई होगी।

मुस्लिम पक्ष 27 सितंबर तक बहस खत्‍म करने के लिए राजी

बुधवार को सुनवाई शुरू होते ही मुस्लिम पक्ष की तरफ से वकील राजीव धवन ने कहा कि अगले हफ्ते तक हम अपनी बहस पूरी कर लेंगे। यानी 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्ष अपनी बहस पूरी कर लेगा। इस पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि आप अपनी बहस इस महीने तक पूरी कर लेंगे। साथ ही सीजेआई ने उम्मीद जताई कि 18 अक्टूबर तक सभी पक्षों की बहस पूरी हो जाएगी।

जल्‍द आ सकता है फैसला

बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई 17 नवंबर, 2019 को रिटायर हो रहे हैं। लिहाजा संविधान पीठ दशकों पुराने इस विवाद पर इससे पहले फैसला सुना सकती है। मुस्लिम पक्ष की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने बहस की शुरुआत करते हुए कहा था कि विवादित स्थल से मिले खंभों पर पाए गए निशान से यह साबित नहीं हो सकता की वो इस्लामिक नहीं है।

राजीव धवन ने कहा कि मस्जिदें केवल मुसलमानों द्वारा ही नहीं बनाई गई थीं। ताजमहल का निर्माण अकेले मुसलमानों ने नहीं किया था। इसमें मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के मजदूर शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग