15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CJI एसए बोबडे ने की केंद्र से सिफारिश, एनवी रमण होंगे SC के अगले मुख्य न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम जज एनवी रमण सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
nv_ramana.png

जस्टिस एनवी रमण (Justice NV Ramana ) वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं।

नई दिल्ली। भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखी है। सीजेआई ने अपनी चिट्ठी में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश एनवी रमण को अगला सीजेआई नियुक्ति की सिफारिश की है। सीजेआई बोबडे की सिफारिश के बार यह तय माना जा रहा है कि एनवी रमण ही सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे।

अब केंद्र की स्वीकृति का इंतजार

दरअसल, सीजेआई एसए बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उन्होंने वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण को अगले सीजेआई के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने न्यायाधीश रमण के नाम की सिफारिश परंपरा और नियमों के मुताबिक की है। इसलिए उनके नाम पर केंद्र सरकार की स्वीकृति लगभग तय है।

कौन हैं जस्टिस एनवी रमण

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एनवी रमण (Justice NV Ramana ) वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट में बतौर सीजेआई जस्टिस एनवी रमण 26 अगस्त, 2022 तक काम करेंगे।