scriptअमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही, सिंधु नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की टीमें तैनात | Cloudburst In Jammu Kashmir Near Amarnath Cave, SDRF Teams Deployed | Patrika News

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही, सिंधु नदी का जलस्तर बढ़ा, SDRF की टीमें तैनात

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2021 07:53:17 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Cloudburst Near Amarnath Cave: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के बाद अब अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस के कैंप को भारी नुकसान पहुंचा है।

cloudburst_in_jammu_kashmir_near_amarnath_cave.jpg

Cloudburst In Jammu Kashmir Near Amarnath Cave, SDRF Teams Deployed

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश के बाद जीनजीवन प्रभावित है। अब किश्तवाड़ के बाद अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने की यह घटना बुधवार को घटी है। इससे देखते ही देखते सिंधु नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

वहीं, बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस के कैंप को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। राहत-बचाव के लिए एसडीआरएफ की दो टीम पहले से वहां हैं। अब एक और टीम को गांदरबल से रेस्क्यू और राहत बचाव के लिए भेजी गई है।

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ में बादल फटने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की है और हालात की जानकारी ली है। अमित शाह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्यों और स्थिति के सटीक आकलन के लिए वहां भेजा जा रहा है।”

यह भी पढ़ें
-

Himachal Pradesh के धर्मशाला में Monsoon का रौद्र रूप, बादल फटने से आई बाढ़ में बही कई गाड़ियां, होटलों को भी नुकसान

इस खौफनाक घटना के बाद कंगन के एसडीपीओ ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पवित्र अमरनाथ गुफा और आस-पास के पूरे इलाके में लगातार बारिश हो रही है। अब बादल फटने की घटना के बाद गंड और कंगन के क्षेत्रों में लोगों से अपील की गई है कि वे सिंध नदी से दूर रहें।

https://twitter.com/ANI/status/1420377248046088199?ref_src=twsrc%5Etfw

किश्तवाड़ और लद्दाख में बादल फटने से तबाही

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और लद्दाख में बादल फटने की घटना हो चुकी है। किश्तवाड़ जिले के होंजोर दच्छन में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 को बचा लिया गया। अभी भी रेस्क्यू टीम की ओर से राहत-बचाव का कार्य जारी है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8300av
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो