
नई दिल्ली। इटली के एक सीवेज टैंक में डूबने से चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। ये सभी पंजाब के हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्रालय से चार सिख व्यक्तियों के शव को वापस लाने में मदद करने का अनुरोध किया है। बता दें कि इस मामले में विदेश मंत्रलाय ने इटली में भारतीय दूतावास से संपर्क किया है।
अमरिंदर सिंह ने इसे लेकर ट्वीट किया, 'इटली के पाविया के पास एक खेत की खाद की टंकी में डूबे चार पंजाबी लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। एस. जयशंकर से अनुरोध है कि वह इटली में भारतीय शिष्टमंडल को निर्देश दें कि वह शव को भारत वापस लाने में मदद करें।'
अमरिंदर सिंह के ट्वीट के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा, 'सभी तरह की मदद मुहैया कराने के लिए हमने इटली स्थित अपने दूतावास से संपर्क किया है।
कैसे हुई मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में दो भाई प्रेम (48) और तरसेम सिंह (45) शामिल हैं। दोनों इस फार्म को चला रहे थे। अन्य दो कामगारों की पहचान अरमिंदर सिंह (29) और मनजिंदर सिंह (28) के रूप में की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, जांचकतार्ओं का मानना है कि टैंक को खाली करने वाले एक व्यक्ति को बचाने के लिए तीन अन्य व्यक्ति भी इसमें कूद गए। इसके बाद खाद में उत्पन्न हुई गैस की वजह से उनकी मौत हो गई।
Updated on:
14 Sept 2019 06:00 pm
Published on:
14 Sept 2019 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
