
CM Arvind Kejriwal will meet the principal of private schools today
नई दिल्ली। 5 फरवरी से 9वीं और 11 वीं की कक्षाएं ओपन होने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल निजी स्कूलों के प्रिंसीपल से मुलाकात करेंगे। वास्तव में स्कूलों में एडमीशन प्रोसेस भी शुरू होने जा रहा है, ऐसे में उसकी तैयारियों के बारे में भी बातचीत की जा सकती है। साथ निजी स्कूलों में कोविड काल के दौरान स्कूलों के ओपन करने को लेकर चर्चा की जाएगी। कई निजी स्कूलों का कहना है इस माहौल में पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में उन्हें ऑनलाइन क्लासेस कराने की ही परमीशन दे दी जाए। इस मीटिंग में ऐसे तमाम सवालों का हल तलाशने का प्रयास किया जाएगा।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को खोलने के बाद 9वीं और 11 वीं की कक्षाओं को शुरू करने का आदेश दे दिया था। इन कक्षाओं को खोलने के लिए 5 फरवरी की तारीख तय की गई है। उन्होंने डिग्री, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की है। सिसोदिया ने अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरे परिसर में सफाई के बेहतर इंतजाम का निर्देश दिया।
Updated on:
02 Feb 2021 09:01 am
Published on:
02 Feb 2021 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
