25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम फडणवीस की पत्नी ने क्रूज ‘आंग्रीया’ पर दिखाया सेल्फी स्टंट, सुरक्षा तोड़ पहुंच गई शिप के किनारे

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भारत के पहले क्रूज 'आंग्रीया' पर कुछ ऐसा किया विवादों में आ गईं हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Oct 21, 2018

Devendra Fadnavis

सीएम फडणवीस की पत्नी ने क्रूज 'आंग्रीया' पर दिखाया सेल्फी स्टंट, सुरक्षा तोड़ पहुंच गई शिप के किनारे

नई दिल्ली। अबतक आपने सेल्फी के लिए मुंबई की सड़कों और ट्रेन पर स्टंट करते हुए युवाओं को देखा होगा, लेकिन अब महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने भी सेल्फी स्टंट किया है। मुंबई से गोवा जाने वाली पहली क्रूज सेवा (आंग्रीय) के किनारे बैठकर अमृता का सेल्फी लेते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शिप के किनारे बैठकर ली सेल्फी

दरअसल शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाली पहली क्रूज सेवा (आंग्रीय) की शुरु हुई है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अमृता टहलती हुई क्रूज की रेलिंग पार कर प्रतिबंधित क्षेत्र में जा पहुंचीं। वहां तैनात सुरक्षाकर्मी लगातार उन्हें मना करते रहें लेकिन सभी को अनसुना करते हुए अमृता सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए शिप के किनारे पर जाकर बैठ गईं। क्रूज पर सैर कर रहे लोग खड़े होकर अमृता की हरकतों को देखने लगें थोड़ी ही देर बाद अमृता अपना मोबाइल निकाल कर सेल्फी लेने लगीं। न्यूज एजेंसी एनआई ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो जारी किया है।

देश का सबसे बड़ा क्रूज है अंग्रीया

देश के सबसे बड़े क्रूज 'अंग्रीया क्रूज' ने शनिवार को अपना पहला सफर मुंबई से गोवा के बीच शुरू किया। 131 मीटर लंबे इस क्रूज पर 104 कमरे हैं। अंग्रीया जहां लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, वहीं इसके इंटीरियल को इस कदर सजाया-संवारा गया है कि लोगों को काफी सुकून मिलेगा। इसपर एकसाथ 350 लोग सफर कर सकते हैं। शनिवार को उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई कैबिनेट और बीजेपी नेता मौजूद रहे।