नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल और आप के 12 विधायक मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई मामले में गुरूवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करने के बाद जमानत दी है। इससे पहले सीएम केजरीवाल और सिसोदिया सहित आरोपी विधायक अदालत में पेश हुए और अपना पक्ष रखा। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई मामले में उनकी पेशी हुई थी। इन सभी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई मामले में समन जारी हुआ था।