
सीएसआईआर से BiPAP मशीनों की होगी खरीद।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में नए ICU बेड के लिए 1200 BiPAP मशीनों की तत्काल खरीद का आदेश दिया। BiPAP मशीनों की खरीद वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद से तुरंत की जाएगी। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कोरोना संकट के मद्देनजर कोविद-19 प्रोटोकॉल का पालन प्राथमिकता के स्तर पर करें।
दिल्ली मेंक कोरोना मरीज 5 लाख से ज्यादा
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या लगभग 5.5 लाख हो गई है। इनमें से 4 लाख 81 हजार 260 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। रविवार को इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 40,212 रही। जबकि शनिवार को यह संख्या 39,741 थी। बता दें कि दिल्ली में अब तक एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले 11 नवंबर को 8,593 नए मामले सामने आए थे। 11 नवंबर को 85 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। रविवार को संक्रमण से मौत के 121 मामले दर्ज किए गए। पिछले चार दिनों से लगातार 100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना की वजह से होने का सिलसिला जारी है।
Updated on:
24 Nov 2020 09:55 am
Published on:
24 Nov 2020 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
