18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में आज “कार फ्री डे”,CM केजरीवाल ने चलाई साइकिल

अब बस करें के स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shakti Singh

Oct 22, 2015

car free day

car free day

नई दिल्ली। प्रदूषण
मुक्त रखने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के साथ ही लोगों को यातायात नियमों के
प्रति जागरूक बनाने के लिए गुरूवार को दिल्ली "कार फ्री डे" मनाया जा रहा है। " अब
बस करें" के स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले से साइकिल रैली
को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विजयदशमी होने की वजह से इसके आयोजन को लाल किले
से इंडिया गेट के बीच सीमित रखा गया। केजरीवाल रैली में अपने कुछ मंत्रियों के साथ
शामिल हुए।

इस अवसर पर आम लोगों के लिए लाल किले से इंडिया गेट के बीच 20
अतिरिक्त शटल बसें चलाई गई। "कार फ्री डे" के जरिए परिवहन विभाग की ओर से यह संदेश
देने की कोशिश की गई कि लोग निजी वाहनों के इस्तेमाल को जितना हो सके कम करें और
सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। कार फ्री डे का समय सुबह सात
बजे से दोपहर 12 तक रखा गया है।

इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहाकि मैंने
दिल्ली मेट्रो के चीफ से बात की और उन्हें ट्रेनों की संख्या बढ़ाने को कहा है, साथ
ही डिब्बों की संख्या भी आठ करने को कहा है। केजरीवाल ने भी रैली में साइकिल चलाई।
गौरतलब है कि दिल्ली में हर रोज 84 लाख वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं और ट्रेफिक व
वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें

image