
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे। गौरतलब है कि यहां पर कोरोना संक्रमित अनिल विज का इलाज चल रहा है।
इससे पहले हरियाणा के स्वास्थ्य और गृह मंत्री अनिल विज को पीजीआईएमएस रोहतक से मेदांता रेफर कर दिया गया था। दो बार प्लाज्मा और अन्य दवाएं देने के बाद भी उनके फेफड़ों का संक्रमण दूर नहीं हुआ है। दरअसल उनके परिजनों ने संस्थान के इलाज से असंतोष व्यक्त किया था। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने की बात कही थी। हालांकि पीजीआईएमएस प्रशासन ने बेहतर इलाज का दावा किया था।
इसके बाद पीजीआईएमएस ने स्वास्थ्य मंत्री को मंगलवार शाम साढ़े सात बजे मेदांता रेफर कर दिया। पीजीआईएमएस रोहतक में स्वास्थ्य मंत्री का तीन दिन भी इलाज नहीं चल सका। परिजनों ने उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण निजी अस्पताल ले जाने का फैसला लिया था।
Published on:
19 Dec 2020 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
