
Khattar Helicopter
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री गुरुवार को पहाड़ों में खराब मौसम का शिकार हो गए। दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को पर्यटन स्थल औली के लिए रवाना हुए। मनोहर लाल खट्टर को बद्रीनाथ जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके हलीकॉप्टर को बद्रीनाथ के बजाय शाम साढ़े तीन बजे जोशीमठ आर्मी हेलीपेड पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जोशीमठ के नरसिंह मंदिर पहुंचे खट्टर
सीएम खट्टर के यहां पर पहुंचने पर आईटीबीपी के जवानों की तैनाती भी की गई थी, मुख्यमंत्री खट्टर ने जोशीमठ नरसिंह मंदिर के दर्शन किए। इसके बाद वे पर्यटन स्थल औली पहुंचे। उन्हें यहां आईटीबीपी के गेस्ट हाउस में ठहराया गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री खट्टर शुक्रवार को सुबह आठ बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे।
बदरीनाथ में तीन घंटे तक हल्की बर्फबारी
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम में बृहस्पतिवार को तीन घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई, जबकि ऊंची पहाड़ियों पर अधिक बर्फबारी हुई। यहां अधिकतम तापमान आठ और न्यूनतम 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तराखंड के कई इलाकों में हुई बर्फबारी
गुरुवार को उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी हुई, जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया। चमोली जिले में बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब की ऊंची चोटियों के साथ ही रुद्रनाथ, लाल माटी, नीती घाटी, नंदा घुंघटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। बर्फबारी और बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
Published on:
11 Oct 2018 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
