
CM Manohar Lal Khattar performed Bhumi Pujan to build the runway
हिसार | इंटरनेशनल हिसार एयरपोर्ट का रनवे बनाने के लिए आज सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भूमि पूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 1688 करोड़ की 306 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया गया। इसके साथ ही अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा समाप्त होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ये वर्ष विशेष सुशासन संकल्पित रहेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक ये रनवे 180 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। जिसे रिकार्ड 15 माह में बनकर तैयार होगा। इतना ही नहीं हिसार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए लगभग सभी विभागों से हरी झंडी मिल चुकी है । जिकका काम आज से ही शुरु हो जाएगा।
बता दें यहां हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग हेतु सरकार ने 20 कराेड़ की कैट टू लाइटें लगाने काे लेकर मंजूरी दी है। इसकी वजह से यहां रात के समय भी फ्लाइट ऑपरेट की जा सकेंगी। सारी व्यवस्था होने के बाद यहां 24 घंटे हवाई जहाज के आवागमन किए जा सकेंगे।
Published on:
27 Oct 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
