
बिहार सरकार फ्री कोरोना टीकाकरण का चुनावी वादा पूरा करेगी।
नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। सीएम नीतीश ने कहा है कि पूरे बिहार में मुफ्त में सभी का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। यहां तक कि निजी अस्पतालों में भी यह सुबिधा मुफ्त में दी जाएगी।
बिहार सरकार की ओर से निजी अस्पतालों में भी इस तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसकी सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
नीतीश कुमार ने कहा कि कल ही इस बाबत एक बैठक हुई थी। कई डिपार्टमेंट के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई। जो भी चीजें आज से किया जाना है उसके बारे में पूरी समीक्षा की गई हैं। वहीं तय हुआ है कि IGIMS में ही टीका लगेंगे। कई और जगहों पर भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
बिहार विधानसभा और विधानपरिषद में भी टीकाकरण का इंतजाम किया जाएगा। लेकिन आज ही हम अपना टीका लगवा रहे हैं। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एनडीए ने प्रदेश की जनता से फ्री में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का वादा किया था। अब नीतीश सरकार अपने वादों को पूरा करने की घोषणा की है।
Updated on:
01 Mar 2021 01:26 pm
Published on:
01 Mar 2021 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
