पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में उठे विवाद पर दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वामपंथी दलों (सीपीआइ, सीपीएम) से राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह कहना कि वामपंथी देशद्रोही हैं, यह सही नहीं है। मुख्यमंत्री आवास पर जदयू पदाधिकारियों की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जेएनयू विचारधारा के बहस का एक केंद्र है।