
वर्तमान संसद भवन औपनिवेशिक विरासत का प्रतीक।
नई दिल्ली। जहां एक तरफ नए संसद भवन के निर्माण से संबंधित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कामकाज को लेकर कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि केंद्र सरकार के इस भव्य प्रोजेक्ट पर मुझे गर्व है और इसके आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होने में मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को लेकर लंबे समय से विचार चल रहा था। संसदीय कामकाज को निपटाने के लिए देश की राजधानी में बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है। इसलिए इस प्रोजेक्ट पर काम होना जरूरी है। फिर वर्तमान संसद भवन हमारे औपनिवेशिक अतीत से भी जुड़ा है।
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट आत्मसम्मान की बात
सीएम के चंद्रशेखर राव ने बताया है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट राष्ट्रीय पुनरुत्थान, आत्मविश्वास, मजबूत भारत के आत्मसम्मान, प्रतिष्ठा और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगी। मैं इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय महत्वपूर्ण परियोजना के शीघ्र पूरा होने की कामना करता हूं।
Updated on:
09 Dec 2020 10:44 am
Published on:
09 Dec 2020 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
