
लखनऊ म्यूसिपल कॉरपोरेशन बॉन्ड लॉन्च करने वाला पहला शहर।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के दफ्तर पहुंचे और लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड लॉन्च किया। इसी के साथ बीएसई में लखनऊ म्यूसिपल कॉरपोरेशन बॉन्ड ने अपना कारोबार शुरू कर दिया है। आज से इसकी खरीद बिक्री भी शुरू हो गई है। बीएसई में लिस्टिंग होने वाला लखनऊ उत्तर भारत का पहला शहर बन गया है। लखनऊ म्यूनिसिपल बॉन्ड की शुरुआत 200 करोड़ रुपए के साथ हुई है।
विकास को मिलेगी गति
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बॉन्ड लॉन्च करने के लिए मुंबई पहुंच गए थे। इस समय में सीएम योगी बीएसई दफ्तर में मोजूद है। 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के समय पीएम मोदी की घोषणा के बाद सीएम योगी ने लखनऊ नगर निगम के म्युनिसिपल बॉन्ड को लांच करने का फैसला किया था। माना जा रहा है कि म्युनिसिपल बॉन्ड से स्थानीय नगरीय प्रशासन के विकास कार्यों को तेजी मिलेगी। आने वाले समय में गाजियाबाद वाराणसी, आगरा और कानपुर के नगर निगम भी अपने म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करेंगे।
Updated on:
02 Dec 2020 09:38 am
Published on:
02 Dec 2020 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
