
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। देश में कोरोना के मरीजों ( corona patients) की संख्या एक हजार से भी पार निकल गई है।
जबकि इस बीमारी से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब भारतीय सेना ( Indian Army ) में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव ( Coronavirus Positive case) केस सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार कोलकाता ( Kolakata ) में सेना के कमांड हॉस्पिटल में एक कर्नल रैंक के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद उनको तुरंत आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस कर्नल रैंक के जिस डॉक्टर में कोरोना वायरस का संक्रमण होना पाया गया है, वह देश की राजधानी दिल्ली में थे।
फिलहाल डॉक्टर को आइसालेट किया गया है और साथ ही साथ जरूरी अहतियात बरती जा रही है। इसके साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के सहयोगियों की भी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सेना से जुड़े कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। सबसे पहला केस लद्दाख से आया था, जहां सेना का एक जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था।
कोरोना पॉजिटिव जवान के पिता की ट्रैवल हिस्ट्री थी और वो ईरान से लौटे थे।
आपको बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 6.5 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से सबसे अधिक नुकसान चीन, इटली, इरान, स्पेन और अमरीका में हुआ है। जबकि सिंगापुर और ताइवान जैसे देश इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम करने में सफल रहे हैं।
Updated on:
30 Mar 2020 07:58 am
Published on:
29 Mar 2020 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
