scriptकोरोना पॉजिटिव निकले कर्नल रैंक के डॉक्टर, कोलकाता के मिलि ट्री हॉस्पिटल में भर्ती | Colonel rank doctor admitted in Kolkata Army Hospital after found Corona positive | Patrika News
विविध भारत

कोरोना पॉजिटिव निकले कर्नल रैंक के डॉक्टर, कोलकाता के मिलि ट्री हॉस्पिटल में भर्ती

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार से भी पार निकल गई
अब भारतीय सेना में एक और कोरोना का पॉजिटिव केस सामने आया

नई दिल्लीMar 30, 2020 / 07:58 am

Mohit sharma

l.png

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। देश में कोरोना के मरीजों ( corona patients) की संख्या एक हजार से भी पार निकल गई है।

जबकि इस बीमारी से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अब भारतीय सेना ( Indian Army ) में एक और कोरोना वायरस का पॉजिटिव ( Coronavirus Positive case) केस सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार कोलकाता ( Kolakata ) में सेना के कमांड हॉस्पिटल में एक कर्नल रैंक के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद उनको तुरंत आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

खुलासा: कोरोना को हराने के लिए भारत में 21 नहीं, जानें कितने दिन के लॉकडाउन की जरूरत?

uuu.png

सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस कर्नल रैंक के जिस डॉक्टर में कोरोना वायरस का संक्रमण होना पाया गया है, वह देश की राजधानी दिल्ली में थे।

फिलहाल डॉक्टर को आइसालेट किया गया है और साथ ही साथ जरूरी अहतियात बरती जा रही है। इसके साथ ही अब कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर के सहयोगियों की भी जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सेना से जुड़े कोरोना वायरस के मामले सामने आए थे। सबसे पहला केस लद्दाख से आया था, जहां सेना का एक जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया था।

कोरोना पॉजिटिव जवान के पिता की ट्रैवल हिस्ट्री थी और वो ईरान से लौटे थे।

बड़ी खबर: कोरोना से निपटने के काफी नहीं लॉकडाउन, जानें तीसरा चरण रोकने के लिए अपनाना होगा कौन सा तरीका?

a1_1.png

आपको बता दें कि दुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक करीब 6.5 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से सबसे अधिक नुकसान चीन, इटली, इरान, स्पेन और अमरीका में हुआ है। जबकि सिंगापुर और ताइवान जैसे देश इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम करने में सफल रहे हैं।

Home / Miscellenous India / कोरोना पॉजिटिव निकले कर्नल रैंक के डॉक्टर, कोलकाता के मिलि ट्री हॉस्पिटल में भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो