
अगस्त से सभी बसों में उठा सकेंगे कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा, परिवहन मंत्री का ऐलान
नई दिल्ली। मेट्रो और डीटीसी की सभी बसों में अगस्त के पहले हफ्ते से कॉमन मोबिलिटी कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस बारे में परिवहन मंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी दी। उनके मुताबिक अगस्त से सभी 3750 और क्लस्टर स्कीम की 1650 बसों में मेट्रो कार्ड के इस्तेमाल से सफर कर सकेंगे।
जनवरी में 250 बसों में लॉन्च हुआ था कॉमन कार्ड
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसी साल की शुरुआत यानी जनवरी में कॉमन कार्ड को लॉन्च किया था। हालांकि उस वक्त ये सेवा सिर्फ 250 बसों में लागू की गई थी। अब परिवहन मंत्री ने सभी बसों में इस सेवा को लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने ये भी बताया कि इस योजना के साथ-साथ दिल्ली सरकार एक नए कार्ड का भी डिजाइन कर रही है। दिल्ली सरकार का यह कार्ड तैयार होते ही मेट्रो में भी लागू कर दिया जाएगा।
अगस्त से ये सेवा सारी बसों के लिए उपलब्ध
अभी तक डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) के जरिए टिकट दी जाती है। अब इस योजना के लागू होने के बाद मेट्रो कार्डधारक, इसी कार्ड से डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही दिल्ली पहला शहर ऐसा बन जाएगा, जहां पर मेट्रो और बसों में एक कार्ड से सफर मुमकिन होगा। बता दें कि जनवरी से कुल 250 बसों में डीटीसी की 200 और क्लस्टर स्कीम की 50 बसें शामिल थी जिनमें मेट्रो कार्ड से सफर करने की योजना शुरू हुई थी। अब अगस्त से ये सेवा सारी बसों के लिए उपलब्ध होगी ।
कुछ ऐसा होगा नया कार्ड
नए कार्ड के बारे में जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक नए कार्ड पर डीटीसी, मेट्रो और क्लस्टर बसों का लोगो मौजूद होगा। परिवहन मंत्री और संबंधित विभाग के अधिकारियों के बीच इस संबंध में कई बैठकें हो गई हैं। ये भी विचार किया गया है कि दिल्ली के सभी आएसबीटी, डीटीसी बस पास सेक्शन, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट पर इस कार्ड को बनवाया जा सकेगा।
Published on:
15 Jul 2018 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
