12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

कोविड के बाद ऑनलाइन प्रोफेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों को ध्यान देने की जरूरत

भारत में हायर और प्रोफेशनल एजुकेशन को मजबूत करने को लेकर आकाश इंस्टीट्यूट के एमडी आकाश चौधरी ने कहा कि कोविड के बाद इंडस्ट्री की रूपरेखा बहुत बदलने वाली है। आने वाले समय में ऑनलाइन यूनिवर्सिटी ऑनलाइन इंस्टीट्यूट ज्यादा से ज्यादा खुलेंगी। कॉरपोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों के स्किल और टॉप लेवल के अधिकारियों को ऑनलाइन एजुकेशन दिलाने पर ध्यान दें। इससे कंपनी और देश दोनों को फायदा होगा।

Google source verification

नई दिल्ली। भारत में हायर और प्रोफेशनल एजुकेशन को मजबूत करने को लेकर आकाश इंस्टीट्यूट के एमडी आकाश चौधरी ने कहा कि कोविड के बाद इंडस्ट्री की रूपरेखा बहुत बदलने वाली है। आने वाले समय में ऑनलाइन यूनिवर्सिटी ऑनलाइन इंस्टीट्यूट ज्यादा से ज्यादा खुलेंगी। कॉरपोरेट कंपनियां अपने कर्मचारियों के स्किल और टॉप लेवल के अधिकारियों को ऑनलाइन एजुकेशन दिलाने पर ध्यान दें। इससे कंपनी और देश दोनों को फायदा होगा।

स्कूल से डिजिटल लर्निंग कैसे अलग होकर शिक्षा का वातावरण बनाए रखेगा इसपर आकाश चौधरी ने बताया कि जब सिस्टम नया आता है उसके लिए गाइडलाइन और पैरामिटर्स का होना जरूरी है। एजुकेशन को एजुकेशन रहने दे तो अच्छा है। ऐसी पॉलिसी बने जिसमें बच्चों को उसकी रिपोर्ट, मेजरमेंट होना जरूरी है। टेकॉलोजी के माध्यम से एक एक बच्चों को नजर रखी जा सकती है। कुल मिलाकर कहने का मतलब है कि अच्छे से देखभाल करना जरूरी है।

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत