30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए वडोदरा के इस पुलिस थाने में किन लोगों की शिकायत ही नहीं सुनी जाती

गुजरात के वडोदरा शहर के एक पुलिस थाने में हाफ पैंट पहनकर आने वालों पर लगा बैन। छोटे कपड़े पहनकर आने वालों की पुलिस नहीं सुनेगी शिकायत

2 min read
Google source verification
police

वडोदरा। अगर हम आपको कहें कि गुजरात के वडोदरा शहर का एक पुलिस थाना ऐसा है जहां कुछ लोगों के आने पर मनाही है, तो क्या आप यकीन करेंगे। शायद नहीं लेकिन ये बात 100 फीसदी सच है। अब जान लेते हैं वो कौन से लोग हैं जिनके पुलिस थाने में आने पर मनाही है। दरअसल गुजरात के वड़ोदरा के जेपी रोड स्थित थाने में एक अजीब फैसला लिया है। उन्होंने शॉर्ट्स को बैन कर दिया गया है। इस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने जाने से पहले शिकायतकर्ता को पूरे कपड़े पहनेने होंगे। आपका शरीर ऊपर से नीचे तक ढका हुआ होना चाहिए। शॉर्ट्स में जाने पर पुलिस आपकी शिकायत नहीं सुनेगी।

केंद्र सरकार vs सुप्रीम कोर्ट: खाली पड़े हैं जजों के 40 पद, कॉलेजियम ने दिए सिर्फ 3 नाम
दीवारों पर चस्पा कर दी गई सूचना
शॉर्ट्स न पहन कर आने के लिए बकायदा पुलिस थाने की बाहरी दीवारों पर सूचना लगाई गई है। पोस्टर में साफ-साफ लिखा है कि हाफ पेंट पहन कर आने वाले की पुलिस थाने में एंट्री नहीं हो सकती। पुलिस ने कहा है कि थाने में शॉर्ट्स पहनकर ना आएं।

कठुआ रेप: मृतक बच्ची की वकील को मिला अभिनेत्री एमा वाटसन का साथ
गर्मी की वजह से ज्यादातर लोग पहनते हैं शॉर्ट्स
इस मामले पर थाने के एसआई ने कहा कि सुबह से शाम तक कई लोग शिकायत करने आते हैं। अधिकतर लोग कैजुअल कपड़ों में आ जाते हैं। गर्मी बढ़ने के बाद अधिकतर लोग शॉर्ट्स या हाफ पैंट में ही शिकायत दर्ज कराने के लिए आते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि शॉर्ट्स बहुत छोटे होते हैं। जो ठीक नहीं लगते।


महिला पुलिसकर्मियों को होती है शर्मिंदगी
थाने में महिला पुलिसकर्मी भी होती हैं जो असहज महसूस करती हैं। उन्हें भी शर्मिंदगी महूसस होती है। कई महिला पुलिसकर्मियों ने इस बात को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है। इसलिए आखिरकार पुलिस स्टेशन में इस बात को लेकर मीटिंग हुई और यह फैसला लिया गया।

Story Loader