18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमल हासन के जन्मदिन पर बधाई देने वालों का लगा तांता, आवास पर प्रशंसकों से की मुलाकात

फिल्मी करियर में 19 फिल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं कमल हासन। बालचंद्र की फिल्म से तमिल फिल्मों में उन्होंने डेब्यू किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
kamal hasan

फिल्मी करियर में 19 फिल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं कमल हासन।

नई दिल्ली। मनोरंजन की दुनिया में करीब 200 फिल्मों में काम कर चुके दक्षिण भारत के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन का आज जन्मदिन है। आज वो 66 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनको चाहने वाले उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर चेन्नई स्थित आवास पर भारी संख्या में उनके समर्थक और प्रशंसक जमा हुए। कमल हासन ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और उन्हें इस बात की बधाई दी।

कलाथुर कन्नमा ने जीते राष्ट्रपति अवार्ड

बता दें कि अभिनेता कमल हासन फिल्मी करियर में 19 फिल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। कमल हासन को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग और स्क्रीन प्ले राइटिंग भी की है। बाल कलाकार के रूप में उनकी फिल्म कलाथुर कन्नमा ने राष्ट्रपति अवार्ड भी जीता था। मशहूर डायरेक्टर बालचंद्र का उन्हें भरपूर समर्थन मिला। कमल हासन ने बालचंद्र की फिल्म से तमिल फिल्मों में डेब्यू किया था। उनकी कामयाबी में बालचंद्र का अहम योगदान माना जाता है।