Shivanand Tiwari के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, निष्ठा पर उठाए सवाल
Highlights
- बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल का कहना है कि शिवानंद तिवारी पार्टी से वफदार नहीं
- कहा, वे जेडी (यू)-बीजेपी सरकार को मदद कर रहे।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए बयान पर हंगामा मच गया है।
महागठबंधन को मिली हार के लिए उन्होंने सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता का कहना है था कि जब बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर था, तब राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस पर पिकनिक मना रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में प्रियंका गांधी ने एक भी रैली नहीं की। उनका कहना है कि ऐसे लोगों को प्रचार के लिए भेजा गया, जिन्हें यहां बारे में बिल्कुल ज्ञान नहीं है।
Shivanand Tiwari has changed parties again & again & was an MP from JD(U). Not surprising that his loyalty still seems to be with JD(U). He is levelling baseless allegations against Congress to help weak govt of JD(U)-BJP: Shaktisinh Gohil, Bihar Congress In-charge (File pic) https://t.co/sTFwsTm21P pic.twitter.com/gc7T3p1Z2O
— ANI (@ANI) November 16, 2020
शिवानंद तिवारी के इस बयान पर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल का कहना है कि शिवानंद तिवारी खुद अपनी पार्टी से वफादार नहीं रहे हैं। उन्होने बार-बार पार्टियां बदली हैं। वे जद (यू) से सांसद थे। आश्चर्य नहीं कि उनकी निष्ठा अभी भी जद (यू) के साथ लगती है। वह जेडी (यू)-बीजेपी सरकार को मदद करने के लिए कांग्रेस पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने से पहले शिवानंद तिवारी को सोचना चाहिए। कांग्रेस राजद की तरह कोई क्षेत्रीय पार्टी नहीं है। उसके नेता बिहार तक ही सीमित हैं। राहुल गांधी का कहना है कि जब भी उनकी जरूरत होगी वे बिहार आएंगे और उन्होंने ऐसा किया। अब वे राजद के नेताओं की तरह काम नहीं कर सकते।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi