26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिग्विजय सिंह ने फिर उठाया व्यापम घोटले का मुद्दा, कहा- प्रभावित युवा-युवती मुझसे संपर्क करें

दिग्विजय सिंह ने फिर उठाया व्यापम घोटाले ( Vyapam Ghotala ) का मुद्दा कहा- पीड़ित युवा-युवतियों के पास कोई प्रमाण है, तो मुझ दें

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Oct 26, 2020

Congress Leader Digvijay Singh on Vyapam Ghotala

व्यापम घोटाले पर दिग्विजय सिंह का नया बयान।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले ( Vyapam Ghotala ) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं, इस मामले में पीड़ितों की मदद के लिए कांग्रेस के दिग्गज और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ( Digvijay Singh ) सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं, जिन लोगों को मदद चाहिए वे मुझसे संपर्क करें।

पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं शासकीय नौकरियों में पात्र युवा-युवतियों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं, यदि प्रभावित युवा-युवती के पास कोई प्रमाण हैं, तो मुझे अवश्य दें।' इसके साथ उन्होंने ##व्यापम_घोटाला_जॉंच भी मेंशन किया है। दिग्विज के ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है। एक यूजर शिवम ने लिखा, 'दिग्विजय सिंह जी ये सब फालतू की बात क्यों करते हैं, लज्जा करिये प्रदेश जानता है कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार थी, जिसे पीछे से पूरी तरह आप चला रहे थे, यदि आप प्रदेश के युवाओं के इतने बड़े चिंतक हैं, तो आप 15 महीनों मे कितने युवाओं को रोजगार दिए और व्यापम सही है तो कितने जांच कराए'।