22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Assembly Election Result: कांग्रेस नेता ने छेड़ा ईवीएम हैक का राग, जमकर हुए ट्रोल

Highlights कांग्रेस के नेता डॉ उदित राज ने ईवीएम से हैकिंग का मामला छेड़ा है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त को देखकर किया ट्वीट।

less than 1 minute read
Google source verification
Udit Raj

कांग्रेस के नेता डॉ उदित राज।

नई दिल्ली। वोटों की गिनती जारी है। चुनाव आयोग की तरफ से बयान में कहा गया है कि देर शाम तक सीटों की गिनती पूरी हो सकेगी। इस बीच कांग्रेस के नेता डॉ उदित राज ने ईवीएम से हैकिंग का मामला छेड़ा है। एनडीए के रुझान में आगे आने को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा 'जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?'

उदित ने एक और ट्वीट करके कहा कि अगर ईवीएम के जरिए अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव हुए होते तो क्या डोनाल्ड ट्रंप जीत सकते थे। इसके बाद उदित सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे। कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा 'ये आर्यभट्ट के चचा हैं, इन्हें जल्द नासा भेजा जाएगा।' एक और यूजर ने कहा 'जब चुनाव आयोग ने हैक करके दिखाने का मौका दिया तब आप कहा थे। मंगल और चांद से आकर भी ये कोई दिखा नहीं सका।' गौरतलब है कि मतदान के दिन कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि ईवीएम में चिप होती है, ऐसे में कोई भी उसे हैक कर सकता है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग